पोस्ट ऑफिस की धांसू स्कीम, 5 साल में मिलेंगे 14 लाख 60 हजार रुपये Post Office NSC Scheme

Post Office NSC Scheme: आजकल बढते फ्राड के चलते हर कोई अपनी बचत को एक सुरक्षित जगह निवेश करना चाहते है. अगर आप भी एक ऐसे ही एक स्कीम की तलाश में है. तो आपके लिए Post Office की NSC Scheme एक बेहतरीन विकल्प बन सकती है. यह एक सरकारी योजना है, इसलिए इसमें आपका पैसा सुरक्षित रहता है. इसमें आपको ग्यारंटेड रिटर्न तो मिलता ही है, साथ ही टैक्स भी नहीं देना पडता. इस स्कीम मे आपको एकबार निवेश करके 5 साल तक इंतजार करना है. उसके बाद मैच्योरिटी पर आपको एक बड़ी रकम मिलती है. तो चलिए इस स्कीम के बारे मे विस्तार से जानते है.

पोस्ट ऑफिस NSC स्कीम क्या है

पोस्ट ऑफिस की NSC यानी नैशनल सेविंग सर्टिफिकेट यह एक स्माॅल सेविंग स्कीम है. इस स्कीम को पूरी तरह से सरकार का समर्थन मिलता है. इसमें निवेश करने की अवधी 5 साल रखी गई है और यह ब्याज के साथ दी जाती है. इस योजना को आप आपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस जाकर शुरू कर सकते है. इसमें आप कम से कम ₹1000 से निवेश कर सकते है. इससे अधिक ₹100 से गुणक से कितनी भी राशी जमा कर सकते है.

कितना ब्याज दर मिलता है

सरकार अभी पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम पर प्रतिवर्ष 7.7% का चक्रवृद्धि ब्याज देती है. इसमें कंपाउडींग होती है, और मैच्योरिटी पर ब्याज के साथ पूरी रकम एक साथ मिलती है. इसमें ब्याज दर तिमाही सरकार व्दारा तय किया जाता है, लेकिन इसमें एक बार निवेश करने के बाद ब्याज दर में कोई भी बदलाव नहीं होता.

टैक्स मे मिलेगी छूट

पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में टैक्स को लेकर बात की जाए तो आपको इस स्कीम मे निवेश करने पर अधिनियम की धारा 80C के तहत आपको प्रतिवर्ष ₹1.5 लाख तक की टैक्स में छूट मिलती है. साथ ही इस स्कीम मे निवेश करने पर आपको कोई TDS नहीं लगता.

कितना निवेश करने पर मिलेंगे ₹15 लाख

अगर आप पोस्ट ऑफिस की इस योजना में एकसाथ ₹10 लाख का निवेश करते है. तो आपको 7.7 % ब्याज दर के अनुसार ₹459033 इतना ब्याज मिलता है. यह ब्याज जोडकर आपको मैच्योरिटी पर ₹1459033 इतनी बडी रकम एकसाथ मिलती है.

Leave a Comment