HDFC Bank Credit Card: आज के इस डिजिटल युग में ज्यादातर लोग अपनी आर्थिक ज़रूरतों को पूरा करने के लिए क्रेडिट कार्ड का ज्यादा उपयोग कर रहे है. अगर आप भी उनमें से एक है और HDFC बैंक का क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते है, तो यह खबर खास आपके लिए है. दरासल एचडीएफसी बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड के कुछ नियमों में बदलाव किया है. बैंक के इस बदलाव का प्रभाव ऑनलाइन गेमिग , वॉलेट लोडिंग, युटिलीटी बिल पेमेंट जैसे ट्रांजैक्शन करने वाले ग्राहकों पर दिखेगा. यह नया नियम 1 जुलाई से लागू किया जाएगा.
यह नए नियम लागू होने के बाद हाई-वैल्यू ट्रांजैक्शनों पर नए चार्ज लगाए जाएंगे. इसके अलावा रिवार्ड्स पाॅइंट्स की पाॅलिसी में बदलाव किया जाएगा.साथ ही कुछ कैटेगरी के चार्जेस में लिमिट लगाई जाएगी. तो चलिए इन नियमों के बारे में जानते है.
ऑनलाइन गेमिंग पर लगेगा चार्ज
अगर आपको Dream11, MPL, RummyCulture जैसे ऑनलाइन प्लेटफार्म पर गेम्स खेलने का शौक है, तो आपको अलर्ट रहने की जरूरत है. यदि आप इन प्लेटफार्म पर महिने में ₹10000 से ज्यादा खर्च करते है. तो आपको 1% एक्स्ट्रा चार्ज लगेगा. यह चार्ज महिने में आपसे ज्यादा से ज्यादा ₹4999 लिया जाएगा. इसके अलावा अब ट्राजैंक्शनों पर रिवार्ड पाॅंइंट नही दिए जाएंगे.
युटिलीटी बिल्स पर लगेगा 1% चार्ज
अगर आप क्रेडिट कार्ड का उपयोग युटिलीटी बिल्स भरने के लिए करते है, तो भी आपको इसपर ध्यान देने की जरूरत है. अगर आपका बिल ₹50000 से ज्यादा या फिर बिजनेस कार्ड के लिए ₹75000 से ज्यादा खर्च करते है. तो इसपर भी आपको 1% का चार्ज लगेगा. यह चार्ज भी ₹4999 तक लगेगा. इसके अलावा बीमा प्रिमीअम इस कैटेगरी में नहीं आता, इसलिए इसपर कोई चार्ज नहीं लगेगा.
वाॅलेट लोडिंग पर लगेगा चार्ज
अगर आप PayTM, Mobikwik, Freecharge या Ola Money जैसे वाॅलेट में ₹10000 से ज्यादा कैश ऍड करते है. तो आपको इसपर भी 1% चार्ज देना पडेगा. यानी की इसपर भी ₹4999 तक चार्ज लग सकता है. अगर आप भी वाॅलेट यूजर्स है, तो आपको अलर्ट रहने की आवश्यकता है.
कुछ कार्ड्स के लिए नियम नहीं बदलेंगे
एचडीएफसी बैंक के कुछ क्रेडिट कार्ड के लिए नए नियम लागू नहीं किए जाएंगे. इसमें Millennia, UPI, BIZ UPI, Swiggy, BIZ First, Paytm, Paytm Business, Easy EMI Millennia, Best Price Save Smart और Bharat जैसे कार्ड्स का समावेश होता है. इसके अलावा Marriot Bonvoy कार्ड पर बीमा भूगतान करने के लिए कोई लिमिट नहीं लगाई जाएगी, और रिवार्ड पाॅइंट्स की भी कोई लिमिट नहीं होगी.