Credit Card Surcharge: देश की सबसे बडी और प्रमुख बैंक भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सभी बैंकों को कुछ नई गाइडलाइन दी है. जिससे देश की सभी प्राइवेट बैंको ने अपने सेवाओं के चार्जेस में कुछ खास बदलाव किए है. यह नियम बैंकों ने मई 2025 से लागू किए थे, उसका असर ग्राहकों पर दिख रहा है. दरासल ICICI बैंक और HDFC बैंक ने ATM लेनदेन, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और IMPS ट्रांजेक्शन पर कुछ नए चार्जेस लगाए है. तो चलिए इसके बारे मे पुरे विस्तार के साथ जानते है.
ATM का उपयोग अब होगा महंगा
मई 2025 के नए नियमों के अनुसार अब ATM से लेनदेन करने के चार्जेस में बढोतरी हुई है. इस नए नियमों के अनुसार फ्री ट्रांजेक्शन के अतिरिक्त पैसे निकालने पर आपको हर बार ₹23 चार्ज लगेगा, इससे पहले यह चार्ज ₹21 था. इसके अलावा एक महिने में केवल अपने बैंक से 5 बार पैसे निकालना फ्री है. साथ ही मेट्रो शहर में आप दुसरे बैंक से 3 बार पैसे मुफ्त निकाल सकते है और नाॅन मेट्रो शहर में 5 बार तक पैसे निकालने पर कोई चार्ज नहीं लगता.
ICICI बैंक के ट्रांजेक्शन को लेकर नए नियम
ICICI बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए कुछ नए नियम जारी किए है. जिसके अनुसार हर महीने में 5 एटीएम ट्रांजेक्शन फ्री होंगे, उसके बाद हर बार ट्रांजेक्शन पर ₹23 चार्ज लगेगा. साथ ही बैलेंस चेक जैसे गैर-वित्तीय ट्रांजेक्शन पर किसी प्रकार का चार्ज नहीं लगेगा. इसके अलावा बैंक की ब्रांच या कैश रिसाइक्लर मशीन से महीने में 3 बार कैश निकाला जा सकता है. इसके बाद हर बार ₹150 चार्ज देना होगा.
IMPS और कैश जमा करने पर भी लगाए जाएंगे चार्जेस
अब IMPS और कैश जमा पर भी नए चार्ज लगाए जा रहे है. इस नए के अनुसार अब ₹1,000 तक के IMPS ट्रांजेक्शन पर ₹2.50 का शुल्क लगाया जाएगा. साथ ही ₹1 लाख तक पर ₹5, ₹5 लाख तक पर ₹15 चार्ल्स लगाए गए है. इसके अलावा अगर आपने महीने में 1 लाख रुपये इतनी कैश जमा की तो आपको हर ₹1,000 पर ₹3.50 का चार्ज लगता है.
HDFC बैंक ने भी नियमों में किए कुछ बदलाव
अगर आप एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड से Dream11, MPL जैसे गेमिंग प्लेटफार्म पर ₹10,000 से अधिक खर्च करते हैं, तो आपको 1% चार्ज लगेगा. साथ ही यही चार्ज Paytm, Mobikwik जैसे वॉलेट का उपयोग करने पर भी लगाया जाएगा. इस चार्ज की हर महीने ₹4,999 तक की लिमिट रखी गई है.
बिल और रेंट पेमेंट पर भी लगेगा चार्ज
अगर आप क्रेडिट कार्ड से घर का रेंट पेमेंट करते है, तो आपको हर ट्रांजेक्शन पर 1% चार्ज लगाया जाएगा. इसके अलावा अगर आपका महीने में ₹15,000 से ज्यादा पेट्रोल-डीजल पर खर्च होता है, या
फिर ₹50,000 से ज्यादा बिजली-पानी के बिल भरते हैं, तो इस पर भी आपको 1% चार्ज लगाया जाएगा. इन सभी चार्ज की मंथली लिमिट ₹4,999 तक होगी.